मुख्यपृष्ठनए समाचारविधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा २६ जून को होंगे मतदान

विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा २६ जून को होंगे मतदान

सामना संवाददाता / मुंबई

विधान परिषद की चार सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की नए सिरे से घोषणा की गई है। यह चुनाव दो शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहा है। इन चुनावों के लिए १० जून की तारीख घोषित की गई थी। हालांकि, अब विधान परिषद चुनाव की तारीख बदल दी गई है। चुनाव आयोग के नए कार्यक्रम के अनुसार, स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान २६ जून को होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, अब इस चुनाव के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसमें दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संजय पोतनीस और कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निरंजन डावखरे का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कपिल पाटील और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से किशोर दराडे का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव आयोग ने यहां की चार सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

अन्य समाचार