सामना संवाददाता / मुुंबई
पुणे के निगडी में एक सार्वजनिक पार्क के पास स्थित एक बंगले में घुसे तेंदुए को एजेंसियों के समन्वित अभियान के बाद पकड़ लिया गया। वन अधिकारियों के अनुसार, यह छह साल का नर तेंदुआ दुर्गा टेकड़ी के आस-पास के इलाके से भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ गया था, जहां पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी।
सुबह करीब ८.४५ बजे पार्क के पास एक बंगले के लोगों ने अपनी सीसीटीवी फुटेज चेक किए और देखा कि तेंदुआ सुबह ६.३० बजे बंगले के परिसर में घुस आया था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने वन विभाग को जानकारी दी।
वन विभाग के सहायक वन संरक्षक दीपक पवार ने बताया कि विभाग ने आरईएसक्यू चैरिेटेबल ट्रस्ट, पिंपरी-चिंचवड़ फायरब्रिगेड और पुलिस की मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया। आरईएसक्यू की पशु चिकित्सक डॉ. कल्याणी ठाकुर ने तेंदुए को सुरक्षित रूप से शांत किया और बाद में उसे वन्यजीव पारगमन उपचार केंद्र भेजा गया।