मुख्यपृष्ठखेलहम तो चले परदेश...

हम तो चले परदेश…

लगता है, शिखर धवन अभी भी क्रिकेट छोड़ना नहीं चाहते। यही वजह है कि वे एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में बल्ला घुमाते नजर आएंगे। हालांकि, शिखर हिंदुस्थान में नहीं, बल्कि परदेश की पीच पर जलवा बिखेरते नजर आनेवाले हैं। दरअसल, वे अब नेपाल प्रीमियर लीग में शिरकत करने वाले हैं। उन्हें एनपीएल २०२४ में कर्णाली याक्स के लिए खेलते देखा जाएगा। यह नेपाल प्रीमियर लीग का सबसे पहला संस्करण है, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी, वहीं टूर्नामेंट ३० नवंबर से शुरू होकर २१ दिसंबर तक चलेगा। इसका फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग जैसा होगा। शिखर को यूं एक बार फिर से मैदान में चौके-छक्के खेलते देखना उनके पैंâस के लिए वाकई बेहद सुखद अनुभव होगा। हां ये बात अलग है कि वे इस बार अपने देश के लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य देश के लिए खेलेंगे…! कर्णाली याक्स की टीम ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें शिखर कहते दिख रहे हैं, `नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए।’

अन्य समाचार