मुख्यपृष्ठखेलहम तो चले परदेश...

हम तो चले परदेश…

जिस बात का डर था वही हुआ। अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भारत को छोड़कर अन्य देश में जाकर क्रिकेट खेलने का सोच रहे हैं। जी हां! आपने सही पढ़ा। दरअसल, शॉ को भारतीय टीम के लिए बीते ३ वर्षों से खेलने का मौका नहीं मिला है। यही वजह है कि आनेवाले दिनों में वे अब भारत की बजाय परदेश में खेलते नजर आएंगे। जब से मीडिया में यह रिपोर्ट निकलकर सामने आई है तब से पृथ्वी शॉ के समर्थकों को काफी निराशा हो रही है कि अब इस २४ वर्षीय स्टार बल्लेबाज को हमें भारत के बजाए किसी और देश में क्रिकेट खेलते हुए देखना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट में खेल चूके पृथ्वी शॉ आनेवाले दिनों में इंग्लैंड में शुरू होनेवाले रॉयल लंदन कप में अपनी काउंटी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि शॉ ने पिछले सीजन में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए समरसेट के खिलाफ १५३ गेंदों पर २४४ रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ ने इस पारी में अपने बल्ले से २८ चौके और ११ छक्के लगाए थे लेकिन इस मुकाबले में इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उस सीजन में पृथ्वी शॉ उसके बाद नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए एक भी मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे।

अन्य समाचार