मुख्यपृष्ठनए समाचारचलो जीत की ओर... शिवसेना का कल पुणे में शिवसंकल्प सम्मेलन ...उद्धव...

चलो जीत की ओर… शिवसेना का कल पुणे में शिवसंकल्प सम्मेलन …उद्धव ठाकरे करेंगे मार्गदर्शन

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अब विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है। इसी पृष्ठभूमि में तीन अगस्त को पुणे में शिवसेना की ओर से शिवसंकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे मार्गदर्शन करेंगे। इस सम्मेलन में चलो जीत की ओर का संकल्प लिया जाएगा। लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में फिर से भगवा लहराने की चाहत में प्रदेश भर के शिवसैनिकों ने तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में मुंबई में शिवसेना पदाधिकारियों का सम्मेलन बांद्रा के रंगशारदा सभागार में आयोजित किया गया था। शनिवार को शिवसंकल्प सम्मलेन पुणे के स्वारगेट स्थित गणेश कला-क्रीड़ा मंदिर में सुबह १० बजे आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में पुणे जिले के शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। शिवसेना नेता, सांसद संजय राऊत, शिवसेना नेता विनायक राऊत, विधायक भास्कर जाधव, विधान परिषद में विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे, उपनेता व पुणे जिला संपर्कप्रमुख सचिन अहिर, सुषमा अंधारे, उत्तर महाराष्ट्र समन्वयक रवींद्र मिर्लेकर, शिवसेना सचिव व विधायक मिलिंद नार्वेकर, सहसंपर्कप्रमुख आदित्य शिरोडकर, महिला जिला संपर्क संगठक स्नेहल आंबेकर आदि भी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इस तरह की जानकारी शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय से दी गई है।

अन्य समाचार