मुख्यपृष्ठनए समाचारचलो जीत की ओर... गद्दारों को चित करने, महाराष्ट्रद्रोहियों को धूल चटाने...

चलो जीत की ओर… गद्दारों को चित करने, महाराष्ट्रद्रोहियों को धूल चटाने का शिवसंकल्प …उद्धव ठाकरे आज पुणे में दागेंगे तोप

स्थल- गणेश कला क्रीडा मंदिर, स्वारगेट
समय- सुबह १० बजे

सामना संवाददाता / मुंबई
जनता को न्याय देने, महाराष्ट्र धर्म को बनाए रखने, महाराष्ट्रद्रोहियों को धूल चटाने और गद्दारों को चित करने का संकल्प करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अब विधानसभा की दिशा में कूच किया है। ‘चलो जीत की ओर…’ की गर्जना करते हुए शिवसेना का शिवसंकल्प सम्मेलन आज पुणे में हो रहा है। इस सम्मेलन में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप दगेगी।
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर शिवसेना ताकत के साथ काम पर लग गई है। पुणे के स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंदिर में आज सुबह १० बजे शिवसंकल्प सम्मेलन आयोजित हो रहा है। उद्धव ठाकरे द्वारा पिछले कुछ दिनों में लगातार किए जा रहे जबरदस्त हमलों से भारतीय जनता पार्टी और घाती सरकार भयभीत हो गई है इसलिए आज शिवसंकल्प सम्मेलन में उद्धव ठाकरे क्या बोलेंगे, इस पर सभी का ध्यान टिका हुआ है।
शिवसेना नेता, सांसद व पुणे जिला संपर्क नेता संजय राऊत, शिवसेना नेता विनायक राऊत, विधायक भास्कर जाधव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, उपनेता व पुणे जिला संपर्कप्रमुख सचिन अहिर, सुषमा अंधारे, उत्तर महाराष्ट्र समन्वयक रवींद्र मिर्लेकर, शिवसेना सचिव व विधायक मिलिंद नार्वेकर, सहसंपर्कप्रमुख आदित्य शिरोडकर, महिला जिलासंपर्क संगठक स्नेहल आंबेकर आदि की भी इस सम्मेलन में उपस्थिति है। इस तरह की जानकारी शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय से साझा की गई है।
-नेटिजन्स को पसंद आ रहा शिवसेना का टीजर
इस शिवसंकल्प सम्मेलन के निमित्त शिवसेना की तरफ से कल एक टीजर भी जारी किया गया। ‘महाराष्ट्र हा लेचापेच्यांचा नाही मर्दांचा देश आहे आणि जो महाराष्ट्राला नडेल त्याला महाराष्ट्र गाडेल…’ ये उद्धव ठाकरे के इस टीजर में इस्तेमाल किए गए शब्द विरोधियों के रोंगटे खड़े कर देनेवाले हैं। यह टीजर शिवसैनिकों और शिवसेनाप्रेमियों सहित अनगिनत नेटिजन्स को भी पसंद आ रहा है और यह सोशल मीडिया पर भी आंधी की तरह वायरल हुआ है।

अन्य समाचार