मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : डेंगू और लेप्टो से सावधान

संपादक के नाम पत्र : डेंगू और लेप्टो से सावधान

मुंबई में डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस की बीमारी जंगल में लगी आग की तरह बड़ी तेज गति से फैल रही है। एक सप्ताह में डेंगू की १३८ फीसदी और लेप्टो की ८२ फीसदी वृद्धि हुई है। वास्तव में साफ पानी में पनपनेवाले डेंगू के मच्छर और चूहों, बिल्ली, कुत्ते और भैंस के संक्रमित मल-मूत्र से लेप्टोस्पायरोसिस की बीमारी होती है। समय पर इलाज से ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है। यदि जिस किसी को बुखार, बदन दर्द और पीलिया के लक्षण हैं, तो वह तुरंत बृहन्मुंबई महानगर पालिका (मनपा) के अस्पतालों में जाकर इलाज करवा ले। वास्तव में जिस प्रकार से मनपा प्रशासन इस माह में ही १३,३१९ डेंगू ब्रीडिंग साइट और १,७८८ मलेरिया ब्रीडिंग साइट नष्ट कर चुकी है, वह मनपा प्रशासन की सतर्कता को दर्शाता है। अत: हम सभी मुंबईकरों को मनपा की तरह ही इस बीमारी से सर्तक रहना होगा।
– चंद्रवीर बंशीधर यादव,
भांडुप (पश्चिम), मुंबई

अन्य समाचार