भाऊचा धक्का के फिश जेट्टी पर पुराने हो चुके सार्वजनिक शौचालय की हालत बहुत खराब है। शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं, यहां हमेशा टूटी हुई बोतलें, लकड़ी, कपड़े और अन्य कचरा पड़ा रहता है। इसकी बदबू और अन्य समस्याओं से यहां के मत्स्य व्यवसाय करनेवाले और खरीदारी के लिए आनेवाले सभी लोग परेशान हैं। इससे रोजाना यहां आनेवाले लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। लाखों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया यह सार्वजनिक शौचालय महज रख-रखाव के अभाव के चलते लोगों के इस्तेमाल से परे होता जा रहा है। मुंबई के एक प्रमुख मत्स्य व्यवसाय बाजार के रूप में चर्चित भाऊचा धक्का पर रोजाना दूर-दराज से हजारों लोग थोक में मछलियां खरीदने आते हैं। अक्सर यहां पर सुबह ५ बजे से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है। शौचालय इतना गंदा रहता है कि लोग इमरजेंसी में शौचालय जाना चाहें तो भी यहां नहीं जा पाते, उन्हें दूर जाना पड़ता है। इस शौचालय की अगर मरम्मत हो जाती है तो लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसलिए मेरी आपके अखबार के माध्यम से बीपीटी प्रशासन से विनती है कि कृपया इस खराब पड़े सार्वजनिक शौचालय को ठीक करवाएं, ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सकें और साफ-सफाई भी बनी रहे।
-अबू बकर, भायखला