आपके अखबार ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से मीरा रोड के शांतिनगर श्रीमती अहिल्याबाई होलकर उद्यान के रखरखाव पर मनपा उद्यान विभाग का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं। मीरा रोड के सेक्टर ८ में बने इस उद्यान की स्थिति काफी खराब है क्योंकि इसकी देखभाल करनेवाला कोई नहीं है। इस उद्यान में स्थित जॉगिंग ट्रैक की टाइल्स उखड़ गई हैं, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ हो गया है। जॉगिंग करने वाले लोगों को इन टाइल्स से बच कर चलना पड़ता है। टूटे टाइल्स से दुर्घटना होने और लोगों के घायल होने का डर बना रहता है। व्यायाम के कुछ उपकरण भी टूटे हुए हैं। यहां रात के समय कोई सुरक्षा रक्षक तैनात नहीं रहता है, गार्डन में सीसीटीवी तक नहीं है, जो लाइट्स लगाई गई हैं वे कम पावर की हैं, उनसे उजाला कम होता है। कई लोग शाम के समय भी यहां टहलने के लिए आते हैं लेकिन अंधेरा होने की वजह से टहलने में परेशानी होती है, विशेषकर बुजुर्गों को। सुरक्षा रक्षक तैनात नहीं होने से किसी भी असामाजिक तत्व के घुस आने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रखरखाव के आभाव में उद्यान की हालत दिन प्रतिदिन खराब हाती जा रही है। वे आगे कहते हैं कि भले ही उद्यान में आने वालों से शुल्क लिए जाए लेकिन यहां प्रकाश, पानी, हरियाली, उठने-बैठने की अच्छी व्यवस्था होने चाहिए। इस उद्यान में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सहित युवा भी टहलने के लिए आते हैं। मनपा को इस उद्यान पर ध्यान देने की जरूरत है।
राकेश विश्वकर्मा, मीरा रोड