मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी

संपादक के नाम पत्र : प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी

मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से रेल प्रशासन का ध्यान डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होनेवाली परेशानियों की तरफ दिलाना चाहता हूं। इस स्टेशन पर ऐन वक्त पर रेल गाड़ियों के प्लेटफार्म बदल देने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी कसारा जाने वाली ट्रेन का इंतजार यदि यात्री इंडीकेटर पर देखकर उस प्लेटफॉर्म पर जाते हैं तो कुछ समय बाद ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने का दिखाने लगता है। जबकि सभी यात्री ट्रेन का इंतजार पहले बताए गए प्लेटफॉर्म पर करते रहते हैं। अचानक इस तरह ट्रेन आने के वक्त प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने से सीनियर सिटीजन के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने तक ट्रेन छूट जाती है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की नौबत आता रहती है। रेलवे प्रसासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
अर्जुन शुक्ला, डोंबिवली

अन्य समाचार