मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : बिजली रहती है कम, गुल होती है...

संपादक के नाम पत्र : बिजली रहती है कम, गुल होती है ज्यादा

नई मुंबई के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों बिजली आंख मिचौली कर रही है, जिसके कारण नागरिक परेशान हैं। लोगों को रात जागकर बितानी पड़ती है। सबसे अधिक बिजली की परेशानी घनसोली, कोपरखैरने और ऐरोली आदि क्षेत्रों में देखी जा रही है। इन क्षेत्रों में बिजली काफी लंबे समय तक गुल रहती है। महावितरण द्वारा बिजली गुल होने के संबंध में बताया गया है कि केबल का लोड बढ़ जाने से केबल जल जाते हैं, जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न होती है। गौरतलब हो कि इन दिनों स्कूल भी खुल गए हैं, ऐसे में रात-रातभर बिजली गुल होने से खासकर बच्चों की रात की नींद पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण बच्चे सुबह समय से स्कूल नहीं जा पाते। इसके साथ ही बिजली से जुड़े व्यवसायों पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐरोली के महावितरण कार्यालय के सहायक इंजीनियर दीपक शिंदे ने उक्त समस्या पर कहा कि एरिया में बिजली का लोड बढ़ जाने से केबल जल जाते हैं। बिजली के सब स्टेशन की कमी खल रही है। सब स्टेशन के बढ़ने से बिजली का बार-बार गुल होना रुक सकता है। सचिन शिंदे, ऐरोली

अन्य समाचार

पहला कदम