जोगेश्वरी वेस्ट स्थित बेहरामबाग के शुक्ला कंपाउंड तिवारी चाल वार्ड नं ६२ के रहिवासीयों की परेशानी बारिश के सीजन में काफी बढ़ गई है। थोड़ी बारिश होने पर यहां नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगता है, साथ ही आने-जाने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बूढ़े, बच्चे, महिला, पुरुष सभी उसी गटर के गंदे पानी में चलने के लिए मजबूर हैं। इस गंदे पानी की वजह से बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यहां बने नाले और शौचालय के पुनरुद्धार के लिए स्थानीय भाजपा की विधायक डॉक्टर भारती लव्हेकर से कई बार शिकायत की गई। उन्होंने दिखाने के लिए नारियल फोड़ा लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक काम की शुरूआत नहीं हुआ। यहां बना सार्वजनिक शौचालय बहुत ही गंदा है, उसमें लगा दरवाजा भी टूट गया है इसके बावजूद स्थानीय लोग इस शौचालय में जाने को मजबूर हैं. इस शौचालय की इमारत को खतरनाक घोषित किया हुआ है इसके बावजूद इस शौचालय का इस्तेमाल करीब २,००० लोग हर दिन करते हैं। यह शौचालय रात के समय गर्दुल्लों का अड्डा बन जाता है। आखिर स्थानीय लोग अपनी शिकायत करें तो किससे करें? स्थानीय के/वॉर्ड के अधिकारी भी आंख मूंदे हुए हैं।
एडवोकेट – निलेश दुबे