मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र: फेरीवालों से राहगीर परेशान

संपादक के नाम पत्र: फेरीवालों से राहगीर परेशान

‘दोपहर का सामना’ अखबार के माध्यम से मैं मनपा को अवगत कराना चाहता हूं कि नालासोपारा तुलिंज रोड पर फेरीवालों के सड़क पर बैठने से वहां से गुजरनेवाले राहगीरों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ये फेरीवाले रोड के किनारे बने फुटपाथ पर अपना धंधा लगाते हैं, जिससे वहां से गुजरनेवाले पादचारियों को परेशानी होती है। वसई-विरार महानगरपालिका के अधिकारियों से इस बात की शिकायत कई बार की गई, लेकिन फेरीवालों के खिलाफ महानगरपालिका कार्रवाई तो करती है, परंतु दूसरे दिन फेरीवाले फुटपाथ पर दोबारा बैठ जाते हैं। इससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फुटपाथ पर फेरीवाले कपड़ा, बेल्ट, सब्जी, बर्तन, पानीपुरी, कटलरी इत्यादि की दुकान सजाकर बैठ जाते हैं और इनकी वजह से रोड पर इतना ट्रैफिक जाम हो जाता है कि गाड़ियां घंटों में जाम में फंसी रहती हैं। कई बार इस ट्रैफिक में एंबुलेंस के फंस जाने से मरीज की जान पर बन जाती है। अत: मेरी महानगरपालिका से गुजारिश है कि वो सड़क पर अपना सामान बिछाकर धंधा करनेवालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
-मोहम्मद शेख, नालासोपारा

अन्य समाचार