मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से उल्हासनगर महानगरपालिका का ध्यान उल्हासनगर (पश्चिम) में ब्रिज के बगल में पड़े कूड़े की तरफ दिलाना चाहता हूं। यहां पर डस्टबिन न होने से रहिवासियों द्वारा कूड़ा फेंकने के कारण उठ रही बदबू से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उल्हासनगर महानगरपालिका के सफाईकर्मी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां पर साफ-सफाई भी समय पर नहीं होती है। यहां कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। लेकिन इस कूड़े को कोई उठाने नहीं आता है। जो उल्हासनगर महानगरपालिका की पोल खोल रही है। इस गंदगी से बदबू उठ रही है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि यहां न तो डस्टबिन रखी गई है और न ही कूड़ों को उठाने के लिए कोई भी सफाईकर्मी आता है। कूड़े के लगे ढेर से यह अंदाजा लगा सकते है कि जिम्मेदार उल्हासनगर मनपा किस तरह से अपना काम कर रही है और रहिवासियों को बीमारी के मुंह में ढकेल रही है।
अमित कुमार त्रिपाठी, उल्हासनगर