मैं हमेशा लोकल ट्रेन से यात्रा करता हूं। रेल विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए खूब खर्च करता है, ताकि किसी को कोई तकलीफ न हो लेकिन अक्सर रेल कर्मचारियों की वजह से सब कुछ धरा का धरा रह जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला कुर्ला स्टेशन पूर्व में जहां टिकट काउंटर के बाहर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है। लोहे की ग्रिल, बोतल, प्लास्टिक सहित वहां अन्य कूड़ा-कर्कट पड़ा नजर आ जाएगा।
परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी रेल विभाग के साथ-साथ नागरिकों की भी है। लोगों द्वारा यहां पान खाकर थूकने के बाद बने दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं। आने-जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, जिससे बीमारी पैâल सकती है। मेरी रेल प्रशासन से विनती है कि कृपया इस परिसर को साफ कर यहां सौंदर्यीकरण करवा दे।
– सुरेश डाबी, तिलक नगर