मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से रेल विभाग का ध्यान शहद (शहाड) रेलवे स्टेशन के बोर्ड की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। शहद (शहाड) रेलवे स्टेशन का बोर्ड यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उल्हासनगर व कल्याण के पश्चिमी छोर पर मध्य रेलवे के कल्याण-कसारा मार्ग पर उपनगरीय रेलवे स्टेशन शहद है। शहद स्टेशन पर वर्षों पहले काफी नीचे लगे बोर्ड के नीचे से जानेवाले रेल यात्रियों के सिर फूटने की संभावना रहती है। इससे कई रेल यात्रीr घायल हो चुके हैं। इसके अलावा स्टेशन पर कई समस्याएं हैं, जिससे यात्री हलाकान हो रहे हैं। इस स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा समुचित न होने के कारण स्टेशन के मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग की जाती है। रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो से टिकट या फिर गाड़ी पकड़ने के लिए जाना पड़ता है। पेयजल, साफ-सफाई का अभाव है। बिजली जाने से फैन, इंडिकेटर बंद हो जाते हैं। बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं। रेल मंत्रालय बेहतरीन सेवा देने का वादा कर रहा है परंतु शहद रेलवे स्टेशन की बदतर हालत और मूलभूत सुविधाओं का अभाव उन दावों की पोल खोल रहा है। रेलवे प्रशासन से अनुरोध है कि इन समस्याओं का हल निकालकर यात्रियों को राहत पहुंचाई जाए। -राजेश घनघाव, शहद