चेंबूर फाटक ब्रिज के नीचे रोजाना ट्रैफिक जाम हो जाता है। यह एक मार्केट इलाका है। यहां से एक रास्ता चेंबूर स्टेशन और एक तिलक नगर को जाता है। यहां पर बाजार होने से हर तरह की दुकानें सजी रहती हैं। यहां दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं। फेस्टिवल सीजन में लोगों की संख्या यहां तिगुनी-चौगुनी हो जाती है। ऐसे में इस मार्केट से खरीददारी करनेवाले अपनी गाड़ियां भी लेकर आ जाते हैं और वे गाड़ियां इसी रास्ते में पार्क कर देते हैं। इससे ट्रैफिक जाम और बढ़ जाता है। आलम यह होता है की बाइक सवार तो क्या पैदल चलनेवाले भी यहां से नहीं चल पाते हैं। लोग अपनी गाड़ियां तो यहां लगाते ही हैं साथ में सामान ढोने वाले ट्रक भी अक्सर यहां ख़ड़े नजर आते हैं। उन्हें दुकान में डिलीवरी करनी होती है, लेकिन उनके इस पार्किंग की वजह से जाम बहुत ज्यादा ही बढ़ जाता है। १०-१० मिनट तक गाड़ियां जगह से हील नहीं पाती हैं, इतना जाम हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस वहां पर मौजूद रहती है लेकिन वह मूक दर्शक बनकर देखती रहती है। पता नहीं क्यों वह इन ट्रकों को नहीं हटाती? शिकायत करने पर पुलिसवाले कहते हैं, हम क्या करें? ऐसे में ट्रैफिक हवलदार से शिकायत नहीं किया जाए तो कहां शिकायत किया जाए? यह सवाल उठ खड़ा होता है। गणपति का सीजन है, मार्केट में भीड़ होगी ही, लेकिन इस भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है यह तो ट्रैफिक विभाग का ही काम है। इसलिए प्रशासन से विनती है कि वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करें और किसी अन्य को तकलीफ ना हो यह देखकर कम करें।
-राजेश शर्मा, टिळक नगर