मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : कहीं कोई अनहोनी न हो जाए

संपादक के नाम पत्र : कहीं कोई अनहोनी न हो जाए

मुंबई मनपा लोगों को सुविधा देना चाहती है और देती भी है, लेकिन इन सुविधाओं को देते वक्त कई बार मनपा के अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला तिलक नगर, बिल्डिंग नंबर १८ के पास स्थित फुटपाथ पर, जहां पेवर ब्लॉक निकल गया है और लोग इसमें फंसकर गिर जाते हैं। एक पेवर ब्लॉक इस तरह निकला है कि दूर से वह दिखाई नहीं देता। यहां से गुजरनेवाले लोगों का पैर जब उस जगह पर पड़ता है तब उसका पैर गड्ढे में फंस जाता है। मुझे और मेरे कुछ सहयोगियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तब हम लोगों ने वहां पहुंचकर सबसे पहले रस्सी बांधकर उक्त फुटपाथ को आवागमन के लिए बंद कर दिया। उसके बाद इस घटना की शिकायत मनपा एम़ पूर्व विभाग में की गई। पहले तो मनपा का कोई भी अधिकारी यहां नहीं आया। उसके बाद जब दोबारा यह शिकायत की गई तब प्रशासन के संबंधित विभाग के लोग यहां पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू किया। मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से मनपा कमिश्नर को यह बात बताना चाहता हूं कि ऐसी ही शिकायतें कई जगहों से मिल रही हैं। इसलिए पुटपाथ या सड़क बनानेवाले ठेकेदारों को ठीक से काम करने का कड़ा निर्देश दें और उनके कार्यों की उचित जांच करें, ताकि कोई भी नागरिक इस तरह से परेशान न हो और न ही किसी तरह की कोई अनहोनी हो।
– यतिन सालवी, तिलक नगर

अन्य समाचार