प्रभादेवी के तुलसी पाइप रोड पर स्थित उड़ानपुल इसके नीचे से चलने वाले राहगीरों के लिए इन दिनों परेशानियों का सबब बन गया है। बारिश के कारण इस फ्लाईओवर पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश के दौरान इस फ्लाईओवर पर बने गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाता है। जैसे ही कोई वाहन इस गड्ढे से होकर गुजरता है, वैसे ही गड्ढे में इकट्ठा बरसाती पानी लगातार उड़ानपुल से नीचे गिरता रहता है। इस वजह से नीचे से गुजर रहे राहगीर या मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति इस गंदे पानी में भीगकर सराबोर हो जाता है। कई बार मोटरसाइकिल सवार अपना बैलेंस तक खो देता है और गिर जाता है। ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। संबंधित प्रशासन से मेरी गुजारिश है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने की उचित व्यवस्था करे। पहले तो फ्लाईओवर पर बने गड्ढों की तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि उक्त फ्लाईओवर के ऊपर भी कोई हादसा न हो। दूसरी यह कि प्रभादेवी के सयानी रोड सिग्नल के ऊपर वाले फ्लाईओवर के हिस्से को दोनों ओर से ध्वनि अवरोधक जैसी कोई चीज लगाकर उसे बंद कर दिया जाए, ताकि बरसात का गंदा पानी नीचे न गिरे।
-रोहन गायकवाड़, दादर