मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : मालवणी में गड्ढे ही गड्ढे 

संपादक के नाम पत्र : मालवणी में गड्ढे ही गड्ढे 

कुछ दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने मुंबईवासियों का जीना दूभर कर दिया था। अब जाकर कुछ राहत मिली है। लेकिन लगातार बारिश के कारण मुंबई की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो लोगों की परेशानियों का सबब बने हुए हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मालाड के मालवणी वॉर्ड ४८ के गेट नंबर ७ की मुख्य सड़क पर जहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। वाहन चालक और मालवणी के आम लोगों को हो रही इस समस्या के बारे में प्रशासन से भी शिकायत की है। मैं यहीं पास में ही रहता हूं। दिन में तो लोग किसी तरह बच जाते हैं, लेकिन रात में गाड़ीवाले इस गड्ढे को देख नहीं पाते हैं और दुर्घटना हो रही है। मोटरसाइकिल सवार अक्सर इन गड्ढों का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं, कई बार ऑटोरिक्शा चालक के टायर भी इन गड्ढों में गिरते देखे गए हैं। स्थानीय शिव सम्राट फाउंडेशन के अध्यक्ष होने के नाते मैंने ट्विटर के माध्यम से मनपा पी/नॉर्थ वॉर्ड के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग से शिकायत कर जल्द समस्या का हल करने की विनती की है। मैंने उन्हें इन गड्ढों से होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया है। हालांकि, इस पर मनपा ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए, ताकि हम मालवणीकर राहत की सांस लें।
– सम्राट बागुल, मालवणी

अन्य समाचार