मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र: परिवहन विभाग का अजब कारभार

संपादक के नाम पत्र: परिवहन विभाग का अजब कारभार

उल्हासनगर की परिवहन सेवा को शुरू हुए करीब दो महीने हो चुके हैं। इसके बावजूद शहर के लोगों को बस के आने-जाने का समय और रूट ज्ञात नहीं है, जिसके कारण कई बसें सड़क पर खाली ही दौड़ रही हैं। बस सेवा शुरू होने के बाद भी यात्रियों को आज भी एक अभाव सा महसूस हो रहा है। लोगों का कहना है कि उल्हासनगर बस स्टॉप से कल्याण व उल्हासनगर वैंâप नंबर-पांच शिव मंदिर तक बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। इसके साथ ही कमला नेहरू नगर से होते हुए पांच नंबर के लिए और सेंचुरी रेयान कंपनी में जब कर्मचारियों की छुट्टी होती है तो उस समय भी बस सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। इसी तरह से कल्याण रेलवे स्टेशन से उल्हासनगर एक के लिए नियमित पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल पर बसें होनी चाहिए। इतना ही नहीं, उल्हासनगर के परिवहन विभाग को चाहिए कि बस की समय सारणी बनाकर हर स्टॉप पर अंकित करा दें। आज दो माह के उपरांत भी बस सेवा लोगों की सेवा नहीं कर पा रही है। शुक्र है कि बस बिजली से चल रही है, अन्यथा कभी की दिवालिया हो गई होती। उल्हासनगर में बीस बसों की घोषणा की गई है परंतु ये बसें कब आएंगी कहा नहीं जा सकता है, इतना ही नहीं घोषणा तो यहां तक की गई थी कि सौ से ऊपर बसें चलेंगी। सवाल यह है कि कब आएंगी पता नहीं?
– अवधेश पाल, उल्हासनगर

अन्य समाचार