मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : आंबिवली में ऑटोरिक्शा चालकों की मनमानी

संपादक के नाम पत्र : आंबिवली में ऑटोरिक्शा चालकों की मनमानी

आंबिवली में ऑटोरिक्शा चालकों की मनमानी
मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से आंबिवली (प.) में ऑटोरिक्शा चालकों की मनमानी की तरफ ध्यान दिलाना चाहता हूं। यहां पर किसी भी ऑटो का न तो लाइसेंस है और न ही मीटर लगा है। ऐसे में यात्रियों ने कितनी दूरी तय की, इसका पता नहीं चल पाता है, न ही किस दूरी का कितना किराया निर्धारित है, इसका भी पता नहीं चलता है। ऐसे में ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। ऑटोरिक्शा चालक मनमानी से यात्रियों से किराया वसूल करते हैं। मीटर और किराया सूची न होने की दशा में यात्री भी उन्हें मुंहमांगा किराया देने के लिए मजबूर होते हैं। यदि कोई यात्री बाहर से आता है और उसे कहीं जाना है तो ऑटोचालकों द्वारा मनमानी किराया वसूला जाता है। आंबिवली में बिना लाइसेंस व मीटर के चल रहे ऑटोचालकों के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझते, जिसके चलते यात्रियों को ऑटोचालकों द्वारा जमकर लूटा जा रहा है।
-अभिमन्यु भारद्वाज, आंबिवली

बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी
मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से कलवा,पूर्व की तरफ बिजली विभाग का ध्यान दिलाना चाहता हूं। यहां बिजली कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। बिजली गायब रहने से कई काम-काज ठप पड़ जाते हैं। यहां पर बिजली कटौती बिना कोई सूचना के ही काट दी जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से दुकानदार व बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। यहां हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। दिन में दो से चार घंटे की बिजली कटौती से स्थानीय दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बन रहा है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की भी समस्या खड़ी हो जाती है। दुकानदारों ने बिजली विभाग से मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर राहत पहुंचाई जाए। इतना ही नहीं बिजली न होने से एटीएम में भी अंधेरा रहता है, जिससे वहां पर उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है।
-राजकुमार, कलवा

अन्य समाचार