मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : उल्हासनगर में कचरा कुंडी बनी समस्या

संपादक के नाम पत्र : उल्हासनगर में कचरा कुंडी बनी समस्या

कचरा कुंडी उल्हासनगर सफाई वालों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। उल्हासनगर ही एक ऐसा शहर होगा, जहां मुख्य सड़क पर कचरे की कुंडी रखी जाती है। इन कचरा कुंडियों के कारण न केवल आने जाने वाले वाहनों को बल्कि पैदल यात्रियों को भी काफी दिक्कत होती है। कचरा कुंडी में जो कचरा डाला जाता है, वह आधा तो सड़क पर पड़ा होता है। इसकी बदबू से पूरा परिसर त्रस्त रहता है। उल्हासनगर में प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि बिजली के ट्रांसफार्मर, कचरा कुंडी सब सड़क पर एक साथ देखी जा सकती है। उल्हासनगर से ही होकर कल्याण-मुरबाड नेशनल हाईवे गुजरता है। इसके बावजूद यहां गंदगी पसरी रहती है। मुख्य महामार्ग की अनदेखी की जा रही है। इस महामार्ग से लाखों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। उल्हासनगर के सफाई विभाग को चाहिए कि इस गंभीर समस्या की तरफ सुरक्षा, स्वास्थ्य को देखते हुए योग्य कदम उठाए।
-अभय सिंह, उल्हासनगर

अन्य समाचार