मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : घाटकोपर के फुटपाथ पर मुसीबत वाली रॉड 

संपादक के नाम पत्र : घाटकोपर के फुटपाथ पर मुसीबत वाली रॉड 

घाटकोपर-अंधेरी लिंक रोड पर श्रेयस सिग्नल और घाटकोपर डिपो के बीच सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रहे पेड़ों को काटा जा रहा है। नित्यानंद नगर स्थित श्री शक्ति विनयनगर मंदिर के सामने सड़क से सटे पेड़ को काटने के बाद यहां फ़ुटपाथ पर लगे लोहे के रॉड को मोड़कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।
बता दें कि रात के समय इस फुटपाथ पर चल रहे किसी व्यक्ति या दोपहिया वाहन से टकराने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां के नागरिकों ने इस रॉड को उखाड़ने की मांग की है। मैंने भी इसकी मौखिक शिकायत मनपा से की है। मनपा को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लिंक रोड के इस हिस्से में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को कोई खतरा न हो और निष्कासित वस्तुओं को पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए। इस तरह से यदि लापरवाही बरती गई तो किसी की जान को जोखिम हो सकता है। यहां से कई लोगों का आना-जाना होता है। रात में बरसात के समय यह रॉड दिखाई नहीं देता है, ऐसे में लोगों के लिए यह रॉड मुसीबत बन सकता है। अत: `दोपहर का सामना’ के माध्यम से मैं यह विनती करना चाहता हूं कि संबंधित विभाग जल्द-से-जल्द इसे यहां से हटा दे।
– प्रकाश वाणी, घाटकोपर

अन्य समाचार