मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से कलवा (पू.) न्यूशिवाजी नगर के पास शांती नगर रोड की तरफ सड़क के फुटपाथ पर सब्जी और अन्य सामान बेचने वालों की मनमानी की तरफ ठाणे मनपा का ध्यान दिलाना चाहता हूं। यहां पर शाम को सड़क पर सब्जी और अन्य सामान बेचने वाले अपनी मनमानी के चलते दोनों तरफ फुटपाथ पर सामान रखकर अवैध कब्जा जमाए पैठे रहते हैं, जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों द्वारा यदि इसका विरोध भी किया जाता है तो ये सभी लोग मारपीट भी करने लगते हैं। पुलिस से इसकी शिकायत करने पर पुलिस वाले भी ठाणे मनपा में शिकायत करने की बात करते है। ये सबी खुलेआम ठाणे मनपा प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रहे हैं लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसा नहीं कि जिम्मेदारों को इसके विषय में पता नहीं है। लेकिन वे जानबूझ कर इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझते, जिसके चलते लोगों के साथ सब्जी और अन्य सामान बेचने वाले आए दिन मारपीट करते रहते है और सड़क के किनारे कब्जा जमाए बैठे हैं।
-सुग्रीव कुमार, ठाणे