दादर-प्रभादेवी (पश्चिम) के काका साहेब गाडगिल मार्ग और गोखले रोड दक्षिण के जंक्शन स्थित बाबू भल्लन सिंह चौक के पास जल-जमाव जैसी स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन के पास इसे समाप्त करने का कोई उपाय शायद नहीं होगा। इसलिए थोड़ी भी बारिश आती है, तब इस चौक पर पानी एकत्रित हो जाता है और इसी तरह जमा रहता है। इस जल-जमाव से यहां मच्छर पैदा हो सकते हैं, जिससे यहां लोगों को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां पैâल सकती हैं। यह इस इलाके का प्रमुख चौक है। यहां पास में ही डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नगर जैसा भीड़-भाड़ वाला इलाका है, तो वहीं काका साहेब गाडगिल रोड पर तिलक भवन में कांग्रेस का मुख्यालय है, जिसमें दिन भर वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है तो वहीं कुछ दूरी पर परेल एसटी डिपो है, जहां से संपूर्ण महाराष्ट्र के लिए एसटी बसें जाती हैं। इसलिए यहां हजारों यात्री रोजाना आते हैं। ऐसे में प्रशासन को यह जगह साफ रखनी चाहिए, लेकिन जल-जमाव से यहां कई दिनों तक कीचड़ की स्थिति नजर आती है। बता दें कि बाबू भल्लन सिंह चौक की जब यह दुर्दशा है तो बाकी जगहों का क्या होगा, ऐसा सवाल अब उठने लगा है। वैसे कुछ महीने पहले ही इस चौक पर सजावट की गई थी, रंग-रोगन लगाए गए थे। लेकिन इस रंग-रोगन का क्या अर्थ जब यहां आसपास गंदे पानी और कीचड़ मौजूद होंगे। मैं मनपा जी/दक्षिण विभाग के संबंधित अधिकारियों से विनती करता हूं कि कृपया मेरे इस पत्र पर गौर करें और तुरंत यहां की सफाई करवाएं।
– सूरज तिवारी, दादर