मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : राहगीरों को परेशान कर रहा है, उरण...

संपादक के नाम पत्र : राहगीरों को परेशान कर रहा है, उरण नगर परिषद का अधूरा काम 

उरण पंचायत समिति के कार्यालय के ठीक सामने सड़क के बीचों-बीच मैनहोल के ढक्कन का काम शुरू था। यह काम पिछले ३ महीने से चल रहा था और अब तक पूरा नहीं हुआ है। आप देखेंगे तो उसके आस-पास पत्थर लगाकर छोड़ दिया गया है, लेकिन यह खतरनाक साबित हो सकता है। इसके आस-पास से गाड़ियां गुजरती हैं। यदि कोई गाड़ी इसके ऊपर से गुजर जाएगी तो हो सकता है कि यह चेंबर टूटकर उसके अंदर चला जाए। उरण पंचायत समिति के सामने होने की वजह से कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है, क्योंकि काफी संख्या में लोग उरण पंचायत समिति पहुंचते हैं। यह काम नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है। नगर परिषद को यह समझना चाहिए कि ३ महीने से चल रहे काम में अगर इतना समय लगेगा तो बाकी के काम कब होंगे? साथ ही इस आधे-अधूरे छोड़े गए काम से कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। इसलिए मेरी विनती है कि इस चेंबर को तुरंत बंद किया जाए, उसे अच्छे से बनाया जाए और यहां से छोटे-छोटे पत्थर हटा दिए जाएं, ताकि लोग सुचारु रूप से यहां से आ-जा सके। यह उरण का प्रमुख इलाका होने की वजह से यहां रोजाना हजारों लोग जाते हैं। कहीं कोई हादसा न हो इसे ध्यान में रखना प्रशासन का काम है, इसलिए मेरी दोबारा से विनती है कि इसे ठीक किया जाए।

-इंद्रनाथ पाडवे,
उरण

अन्य समाचार