मुख्यपृष्ठखेलकार्तिक के `जीवनदान' पर जान में आई जान

कार्तिक के `जीवनदान’ पर जान में आई जान

आईपीएल-२०२३ चल रहा है और इस दौरान विराट कोहली की टीम आरसीबी टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरी है। इतने सालों में ये टीम एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है और कोहली के पैंâस तो यही चाहते हैं कि साल २०२३ में ट्रॉफी आरसीबी ही जीते। मगर टीम का प्रदर्शन इस बार औसत रहा है। अपने हसबैंड की टीम को प्रमोट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी मैदान में नजर आती हैं और टीम को चीयर करती हैं। दरअसल, हाल ही में हुए मैच में देखने को मिला कि विराट कोहली जल्द ही पैवेलियन लौट गए और मैच फंस गया। लेकिन फाफ डुप्लिसी और ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान बढ़िया प्रदर्शन किया और मैच को आगे लेकर गए। अपनी फिनिशिंग के लिए मशहूर दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे। लेकिन बॉल को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने के चक्कर में वे पीछे रह गए और गेंद हवा में उछल गई। लेकिन उनका भाग्य अच्छा था कि फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन ने कैच ड्रॉप कर दिया और दिनेश कार्तिक को जीवनदान मिला। ये देखकर अनुष्का शर्मा ने भी राहत की सांस ली। उनका एक्सप्रेशन ये बता रहा था कि वे अपनी टीम के हित में कितनी खुश हैं। खैर, दिनेश कार्तिक ने भी इस जीवनदान का मान रखा और १८ गेदों पर ३० रन ठोक दिए। साथ ही उन्होंने टीम का स्कोर २०० के करीब पहुंचाने में भी मदद की। हालांकि, दुर्भाग्य ऐसा कि मुंबई इंडियंस को २०० रनों का टारगेट देने के बाद भी टीम मैच बचा नहीं सकी और सूर्यकुमार यादव की आंधी में बह गई।

अन्य समाचार