• डॉ. बालकृष्ण मिश्र
गुरुजी, मैं कब सर्विस करूंगा?
– अनुराग तिवारी
(जन्म- १२ अगस्त २००३, समय- रात में १०.३० बजे, स्थान- प्रतापगढ़, उ.प्र.)
अनुराग जी, आपका जन्म मंगलवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण में हुआ है। आपकी राशि कुंभ बन रही है। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। लग्न के आधार पर अगर हम बात करें तो मेष लग्न में आपका जन्म हुआ है और आपकी राशि कुंभ बन रही है। आपकी कुंडली में गोचर के आधार पर अगर हम देखें तो लग्न में ही शनि बैठा हुआ है। अत: शनि का उपाय करने के साथ ही आप अपनी शिक्षा पूरी कर लीजिए। आपको नौकरी जल्द-से-जल्द मिल जाएगी।
गुरुजी, मेरा विवाह कब होगा और अच्छी नौकरी कब तक मिलेगी? – विवेक मिश्रा
(जन्म- २३ फरवरी १९८७, समय- दिन में १०.१५, स्थान- गाजीपुर, उ.प्र.)
विवेक जी, आपका जन्म सोमवार के दिन मूल नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ है और आपकी राशि धनु बन रही है। मैरिज की दृष्टि से अगर हम आपकी कुंडली को देखें तो मेष लग्न में मंगल बैठा हुआ है। मंगल अष्टम में आपकी कुंडली मांगलिक है और १२वां स्थान सुख शैया का होता है। १२वें स्थान पर बृहस्पति ग्रह के साथ राहु बैठा हुआ है। क्या आप अपनी इच्छा से शादी करना चाहते हैं। आपका विवाह ३० से ३२ वर्ष तक हो जाना चाहिए, लेकिन १२वें स्थान पर बृहस्पति ग्रह के साथ राहु और अष्टम स्थान पर शनि बैठने के कारण जीवनसाथी का चयन करने में किसी-न-किसी प्रकार की अड़चन आ रही है। वैसे आप कालसर्प योग एवं ग्रह शांति कराएं तो आपका विवाह २०२४-२०२५ में होने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन आपको कुछ-न-कुछ उपाय जरूर करना होगा। अच्छे जॉब की अगर हम बात करें तो विवाह के बाद ही आपका भाग्योदय होगा। जीवन की अन्य जानकारियों के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।
गुरुजी, मेरी राशि क्या है और मैं कौन-सा स्टोन पहन सकता हूं? – विशाल राजोरा
(जन्म- ८ अप्रैल, २००४ समय- दिन में १२.४४ स्थान- मुंबई)
विशाल जी, आपका जन्म गुरुवार के दिन विशाखा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। आपकी राशि वृश्चिक है। वर्तमान समय में वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया का भी प्रभाव चल रहा है। लग्न के आधार पर अगर हम देखें तो कर्क लग्न में आपका जन्म हुआ है। कर्क लग्न के लोग बड़े इमोशनल होते हैं क्योंकि चंद्रमा भी नीच राशि का है और आपकी राशि भी वृश्चिक बन रही है। आप शनि का उपाय करें और जैसे ही आपकी शिक्षा पूर्ण होगी वैसे ही आपको कहीं-न-कहीं नौकरी मिल जाएगी। अगर आप कोई रत्न पहनना चाहते हैं तो मन की एकाग्रता के लिए पहले मोती धारण कर लें। जीवन की संपूर्ण जानकारी के लिए जीवन दर्पण बनवाएं।
गुरुजी, मैं बेहद परेशान हूं। मेरी परेशानी कब तक खत्म होगी, उपाय बताएं?
– सचिन मिश्रा
(जन्म- २६ फरवरी, १९९२ स्थान- प्रतापगढ़, उ.प्र.)
सचिन जी, आपका जन्म बुधवार के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। आपकी राशि वृश्चिक बन रही है। आपकी राशि पर चंद्रमा नीच राशि का है और वह चंद्रमा दशम भाव का स्वामी है। दशम भाव से ही करियर का विचार किया जाता है। आपको शनि का उपाय करना चाहिए। आपको नौकरी जल्दी मिल जाएगी। इसके लिए ४३ दिन ७ मिनट तक पीपल के पेड़ की परिक्रमा आपको हर रोज करनी चाहिए। यदि ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको नौकरी मिल जाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।
गुरुजी, काफी परेशान हूं। मेरी परेशानी कब तक दूर होगी? – अवकाश दुबे
(जन्म- १५ अगस्त, १९८७, समय- दिन में ११.०० बजे स्थान- प्रतापगढ़, उ.प्र.)
अवकाश जी, आपका जन्म शनिवार के दिन भरणी नक्षत्र के प्रथम चरण में हुआ है और आपकी राशि मेष बन रही है। यदि आपकी परेशानी के बारे में हम बात करें तो आपका जन्म तुला लग्न में हुआ है। तुला लग्न का स्वामी दशम भाव पर बैठा है। दशम भाव पर ही सूर्य ग्रह के साथ में बुध बैठ करके बुद्धि योग बनाया हुआ है। वर्तमान समय में मंगल की महादशा में शनि का अंतर चल रहा है। आपकी कुंडली में मंगल द्वितीय भाव और सप्तम भाव का स्वामी है। अगर प्रतिदिन आप विष्णु सहस्र नाम का पाठ सुनें तो आपकी परेशानी २०२३ के अंतिम महीने तक समाप्त हो जाएगी और आप अच्छी तरह से विकास करेंगे।
ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर आपको देंगे सलाह। बताएंगे परेशानियों का हल और आसान उपाय। अपने प्रश्नों का ज्योतिषीय उत्तर जानने के लिए आपका अपना नाम, जन्म तारीख, जन्म समय, जन्म स्थान मोबाइल नं. ९२२२०४१००१ पर एसएमएस करें। उत्तर पढ़ें हर रविवार…!