फिल्मों के किरदार के अनुसार कलाकारों को अकसर अपने आपको ढालना पड़ता है। कई बार कलाकारों को मोटा होना पड़ता है, तो कई बार दुबला, तो कई बार उन्हें अपने बालों तक को कटवाना पड़ जाता है। फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली सान्या मल्होत्रा को फिल्म में रेसलर का किरदार निभाने के लिए अपने बालों को कटवाकर छोटा करवाना पड़ा था। फिल्म में रेसलर बबीता कुमारी के रोल में नजर आई सान्या मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘मिसेज’ में नजर आनेवाली हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटी सान्या से जब सवाल किया गया कि ‘दंगल’ का निगेटिव इम्पैक्ट क्या रहा? इस सवाल के जवाब में सान्या ने कहा, ‘’निगेटिव इम्पैक्ट यही था कि बाल नहीं बढ़ रहे थे। मैंने सबकुछ कर लिया था। मैं उल्टी लेट गई, मैंने चंपी की। मेरी हालत वो थी कि मेरा इतना लाइफ खराब हो गया।’