बॉलीवुड के ‘शंहशाह’ अमिताभ बच्चन ८० की उम्र में भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। इस उम्र में भी उनकी लगन और मेहनत को देखकर हर कोई दंग रह जाता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स अक्सर पैंâस के साथ साझा करते नजर आते हैं। अब हाल ही में बिग बी का एक पोस्ट इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए और सेट पर समय से पहुंचने के लिए अमिताभ ने एक फैन से लिफ्ट मांगी। एक्टर ने यह पूरा वाक्या एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें बिग बी एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक अनजान शख्स के पीछे बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया, `इस राइड के लिए धन्यवाद भाई। मैं आपको नहीं जानता लेकिन आपने मेरी बात मानी और मुझे काम के लोकेशन पर समय से पहुंचा दिया। इस ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद येलो टी-शर्ट और शॉर्ट्स के मालिक।’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट करने के साथ लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।