-भाजपा के पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक के भ्रष्टाचार के कारण एक और पुल ढहा-समाजवादी पार्टी
सामना संवाददाता / कन्नौज
मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कन्नौज में बन रहा पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लिंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं, जबकि 18 मजदूर घायल हुए हैं, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया, जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि 18 लोग बाहर निकाले गए हैं, उनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे क्या कारण है, इसकी भी जांच की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र में हुए इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा पार्टी ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भाजपा सरकार और तत्कालीन कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने दावा किया था कि कन्नौज का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक और करोड़ों की लागत से बनेगा। कुछ दिन पहले मंडल रेल प्रबंधक ने भी औचक निरीक्षण किया था। कन्नौज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का ढह गई, जिसमें सैकड़ों लोगों के दबे होने और कई के मरने की सूचना है। सूचना है कि ये ठेका तत्कालीन सांसद सुब्रत पाठक के साझे में है और इस ठेके के भ्रष्टाचार में विधायक/ मंत्री असीम अरुण और अन्य कन्नौज के भाजपा नेता भी शामिल हैं।
ठेकेदारों पर दबाव बनाकर खराब गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा है, भाजपाइयों द्वारा अधिक से अधिक कमीशन खींचने का खेल चल रहा है। असीम अरुण बताएं कि पहले ऑन ड्यूटी रहते हाईटेक कैमरे और हाईटेक पुलिस के नाम पर कमीशन खाया और अब सुब्रत पाठक के साथ साझेदारी में इस काम में कमीशन खा रहे थे, जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हुई और ये दुर्घटना घटी। भाजपा सरकार में हर लिंटर, पुल, बिल्डिंग इसलिए गिर रहा है, क्योंकि उच्च स्तर से लेकर निम्न स्तर तक कमीशन/दलाली का पैसा भाजपाइयों की जेब में गिर रहा है। तत्काल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को सजा मिले एवं हताहत लोगों के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं घायलों का समुचित इलाज एवं मुआवजा दिया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कनौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभंव मदद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।