रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
हिंदुस्थान के 50 लाख दृष्टिहीनों को दृष्टि मिल सके, इसके लिए लायंस क्लब की ओर से नेत्रदान महादान जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। लायंस क्लब के ग्लोबल फोकस एरिया चेयरमैन एंड प्रेसिडेंट आफ लायंस क्लब ऑफ कास्मिक प्राइड के डॉक्टर दीपक वैद्य ने बताया कि अपने देश में तकरीबन 50 लाख से अधिक दृष्टिहीन लोग रहते हैं। इन दृष्टिहीनों को दृष्टि मिले, इसी उद्देश्य से नेत्रदान महादान का जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। 20 जुलाई शनिवार की शाम अंधेरी-पश्चिम स्थित इन्फिनिटी माल में यह जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां आने वाले सभी लोगों को इस अभियान की जानकारी दी गई तथा नेत्रदान करने वालों के फार्म भर कर उन्हें कार्ड दिया गया। नेत्रदान करने वालों को यह बताया गया कि आप ने मरणोपरांत अपने नेत्रों का दान करने की जानकारी अपने परिजनों को दें। उन्हें यह भी बताएं कि मृत्यु के 4 से 6 घंटों के बीच उनकी आंखों का दान हो जाना चाहिए, ताकि वह किसी अन्य को दृष्टि देने में सहायक बने। मृत्यु के तुरंत बाद डेथ सर्टिफिकेट के साथ नजदीकी नेत्र बैंक को उसकी सूचना दें, ताकि मृतक की अंतिम इच्छा पूरी हो सके। नेत्रदान महादान के जागरूकता अभियान के अवसर पर लायंस क्लब आफ इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3231 (ए) की डिस्ट्रिक्ट लायन गवर्नर सरस्वती शंकर, फर्स्ट वी डी जी लायन मनोज बाबूर, सेकेंड वी डी जी लायन नटवर बंका, पी एम सी सी लायन ख्वाजा मुदस्सर, जी ए टी कोआर्डिनेटर लायन विकास सराफ सहित लायंस क्लब के सभी गणमान्य सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे।