मुख्यपृष्ठनए समाचारहुई महंगी बहुत ही शराब : फिर भी एक साल में हिंदुस्थानी...

हुई महंगी बहुत ही शराब : फिर भी एक साल में हिंदुस्थानी गटक गए पौने पांच अरब बोतलें!

व्हिस्की की रही सर्वाधिक डिमांड
सामना संवाददाता / मुंबई
‘हुई महंगी बहुत ही शराब थोड़ी-थोड़ी पीया करो…’ गीत में पंकज उधास द्वारा लोगों को थोड़ी-थोड़ी शराब पीने की नसीहत भले ही दी गई हो लेकिन उनकी इस नसीहत और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक शराब पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। हिंदुस्थान में लोग छककर शराब पी रहे हैं। बीते एक वर्ष में हिंदुस्थानी शराबी रिकॉर्ड पौने पांच अरब बोतल शराब की गटक गए। एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर २०२३ में ४० करोड़ दारू की पेटी की बिक्री हुई। अगर बोतल में देखें तो ४७५ करोड़ (४,७५०,०००,०००) बोतल (७५० एमएल) की बिक्री हुई।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले शराब की बिक्री में करीब १२ फीसदी का उछाल आया है। पिछले वित्त वर्ष में ३.९५ करोड़ दारू की पेटी की बिक्री हुई थी। पीने वालों के बीच व्हिस्की की सबसे ज्यादा डिमांड रही। शराब की कुल बिक्री में अब तक की सबसे बड़ी श्रेणी बनी रही, कुल स्पिरिट की मांग में दो-तिहाई हिस्सेदारी व्हिस्की की रही। इसके चलते व्हिस्की की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले ११.४ज्ञ् का उछाल देखने को मिला। कुल शराब की बिक्री में ब्रांडी ने २१ज्ञ् और रम ने १२ज्ञ् का योगदान दिया। उत्पाद शुल्क के आंकड़ों के अनुसार, वोडका में २९ज्ञ् और जिन की बिक्री में ६१ज्ञ् की वृद्धि दर्ज की की गई।
कई राज्यों में बढ़ाए गए दाम
गौरतलब हो कि राजस्व में वृद्धि के मकसद से हाल के महीनों में राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश, यूपी समेत करीब दर्जनभर राज्यों में शराब की कीमतें बढ़ाई गर्इं। शराब की सबसे बड़ी खपत करनेवाले राज्यों में से एक तेलंगाना ने पिछले हफ्ते शराब की कीमतों में कमी की, जिससे मांग में और भी तेजी आएगी। हालांकि, कीमत बढ़ने के बावजूद शराब की मांग में कमी नहीं है।

अन्य समाचार