बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर बेटे ने जन्म लिया है। शाहीन अफरीदी की पत्नी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं। शाहीन अफरीदी और उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने अपने पहले बच्चे का नाम अली यार रखा है। खुशी के इस मौके पर जहां सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से बधाइयों का तांता लगा हुआ है, वहीं टीम के साथियों और फैंस ने शाहीन और अंशा को माता-पिता बनने की बधाई दी है। अंशा के पिता और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नाना बनने की खुशी में जश्न मना रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन शाहीन अफरीदी ने मैदान पर बेटे के जन्म का जश्न मनाया। हसन महमूद को आउट करने के बाद शाहीन ने बच्चे को गोद में लेकर झुलाने का इशारा किया। शाहीन अफरीदी फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं। पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद वो रविवार रात को रावलपिंडी से कराची रवाना होंगे, जहां वो अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ कुछ समय बिताएंगे।