-ओवल मैदान में लेडीज टॉयलेट के मुद्दे पर लोकायुक्त ने लिया संज्ञान
-राज्य सरकार और बीएमसी को दिया सख्त निर्देश
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के कई ठिकानों पर खेल मैदान में महिला खिलाड़ियों के लिए शौचालय नहीं होने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीरता को समझते हुए महाराष्ट्र लोकायुक्त ने राज्य सरकार और मनपा को आड़े हाथों लिया है। लोकायुक्त ने मुंबई के ओवल मैदान में महिला क्रिकेटरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्यभर के खेल मैदानों महिलाओं के लिए शौचालय होने की अनिवार्यता का उल्लेख करते हुए सख्त निर्देश दिया। लोकायुक्त वीएम कनाडे ने राज्य सरकार और मनपा को तत्काल कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्यभर के खेल मैदानों की समीक्षा की जानी चाहिए कि वहां महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधा है या नहीं। उन्होंने कहा कि ओवल मैदान और अन्य खेल स्थलों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त शौचालय सुविधाओं की व्यवस्था जरूर की जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह निराशाजनक है कि ऐतिहासिक ओवल, आजाद मैदान और अन्य प्रमुख खेल मैदानों पर लड़कियों के लिए कोई शौचालय सुविधा नहीं है। लोकायुक्त ने मुंबई के नगर आयुक्त और शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वी. एम. कनाडे ने आदेश में कहा कि राज्य भर में महिला क्रिकेटरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी खेल स्थलों का एक व्यापक ऑडिट किया जाना चाहिए ताकि बुनियादी ढांचे की कमियों की पहचान की जा सके और उन्हें दूर किया जा सके।