बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अक्सर फुटबॉल खेल के प्रति अपना प्रेम दिखाती रही हैं। ये ईशा का फुटबॉल के प्रति जुनून ही है, जो यूरो कप २०२४ के फाइनल मैच को देखने बॉलीवुड की यह अकेली बेब बर्लिन पहुंची थीं और वहां उन्होंने बड़ी धूम मचाई। इसी के साथ ही ये उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि यूरो कप २०२४ के लिए बॉलीवुड से वे एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्हें आमंत्रित किया गया था। इस बारे में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, `शानदार अनुभव। मुझे खुशी है कि जो लोग खेल का अनुसरण करते हैं या जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें फाइनल में आमंत्रित किया गया है। भले ही उन्होंने मुझे बॉलीवुड अभिनेत्री कहा, लेकिन मैं खेल को जानती हूं।’ तो मैं वहां सभी प्रशंसकों के बीच थी और मैं बहुत भावुक हो गई थी।’ उन्होंने आगे कहा, `यह वास्तव में सराहनीय है कि दुनिया भारतीय सिने उद्योग के बारे में जानती है और मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। साथ ही मैं वहां न केवल एक सेलिब्रिटी के रूप में, बल्कि एक फुटबॉल प्रशंसक के रूप में भी फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रही थी।’