मुख्यपृष्ठनए समाचारजियो ‘हिंद’..! दुबई की राजकुमारी ने दिया बेटी को जन्म, भारत पर...

जियो ‘हिंद’..! दुबई की राजकुमारी ने दिया बेटी को जन्म, भारत पर रखा गया नाम

एजेंसी / दुबई
दुबई से एक ऐसी खबर आई है, जिसकी वजह से हिंदुस्थानियों को मुस्कराने का मौका मिल गया है। दरअसल, दुबई की राजकुमारी शेखा लतीफा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने इसी साल मई महीने में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। अब खबर आई है कि उक्त बच्ची का नाम हिंदुस्थान से मिलता-जुलता रखा गया है। दुबई संस्कृति और कला प्राधिकरण की अध्यक्ष शेखा लतीफा ने सोमवार को अपनी नवजात बेटी की पहली तस्वीर दुनिया के साथ साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘हिंद बिंत पैâसल’ रखा है।
बता दें कि शेखा लतीफा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख पैâसल बिन सऊद बिन खालिद अल कासिमी के साथ अपनी नवजात बेटी की तस्वीर साझा की। तस्वीर में, बच्ची हिंद को उसके पिता गोद में उठाए हुए हैं और वह उसके चेहरे को चूम रहे हैं। बच्ची को हल्के, गुलाबी रंग के कंबल में लपेटा गया है और वह मैचिंग टोपी पहने हुए दिखाई दे रही है। उन दोनों के पीछे की दीवार को खूबसूरत गुलाब के फूलों से सजाया गया है।
राजकुमारी ने पोस्ट की गई तस्वीर के वैâप्शन में अपनी बेटी को ‘अपनी आत्मा का टुकड़ा और अपने दिल का हिस्सा’ भी कहा।

अन्य समाचार