मुख्यपृष्ठग्लैमरशेफाली का लंबा इंतजार

शेफाली का लंबा इंतजार

‘कांटा लगा…’ गाने के बाद रातों-रात मशहूर होनेवाली शेफाली जरीवाला इन दिनों मां बनने की कोशिश में हैं। वह और उनके पति पराग त्यागी बच्चे को गोद लेना चाहते हैं। मगर इसकी कानूनी प्रक्रिया और तमाम पचड़ों के चलते वे परेशान हैं। हाल ही में शेफाली ने बताया कि वे दोनों पिछले काफी समय से बच्चे को गोद लेने की कोशिश कर रहे हैं। मगर पहले कोरोना और फिर अन्य कारणों की वजह से वे पैरेंट्स नहीं बन पा रहे हैं। एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए मां बनना नहीं चाहती। वे चाहती हैं कि किसी अनाथ बच्चे को अपनाएं और अपना नाम दें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे जेनेटिक लिंकेज की परवाह नहीं करती हैं।

अन्य समाचार