-दीवारों पर लगे हैं १८ लाख आउटडोर यूनिट
-जर्जर दीवारें व ग्रिल दे रहीं दुर्घटनाओं को न्योता
रामदिनेश यादव / मुंबई
दिल्ली में एक इमारत की दूसरी मंजिल से एसी (एयर कंडिशनर) की आउटडोर यूनिट गिरने से एक १८ वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना ने देश के दूसरे शहरों के निवासियों को भी टेंशन दे दिया है। क्योंकि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अलग-अलग शहरों में एसी की आउटडोर यूनिटें घर के बाहर दीवारों पर लटकाई गई हैं। इसलिए संकरी सड़क, गली या फुटपाथ पर चलते समय ऊपर नजरें फिरा लेनी चाहिए वर्ना दीवारों पर लगे एसी गिरकर आपका सिर फोड़ सकते हैं।
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ३० लाख से अधिक एसी यूनिट्स लगाई गई हैं। इनमें लगभग १८ लाख यूनिट बाहर की दीवारों पर लोहे के ग्रिल के सहारे पर लगाए गए हैं। मुंबई के एक फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार, मुंबई में ऐसी घटना शायद ही हुई हो, लेकिन दिल्ली में हुई इस घटना ने मुंबईकरों को सचेत कर दिया है।
खतरनाक तरीके से लगाई एसी की आउटडोर यूनिट
तो मनपा को लेना चाहिए एक्शन!
लोग मनमाने तरीके से एसी की आउटडोर यूनिट लगाते हैं। उन्हें अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए प्रशासन को अलर्ट होना चाहिए।
एक इमारत की बाहरी दीवार पर लगे एसी के नीचे गिरने से दिल्ली में एक युवक की मौत हो गई। ऐसे में किसी भी शहर में ऐसा हादसा हो सकता है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ३० लाख से ज्यादा एसी की यूनिट्स लगी हुई हैं। यहां जर्जर इमारतों की संख्या काफी है। ऐसे में यहां भी खतरा काफी ज्यादा है। इस बारे में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सचिन पडवल का कहना है कि ऐसे खतरनाक तरीके से एसी लगाने वालों के खिलाफ मनपा को सख्त एक्शन लेना चाहिए।
मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के कामकाजी इलाकों और तंग सड़कों के किनारे बनी इमारतों में कार्यालय की बाहरी दीवारों पर एसी की यूनिटें बड़ी संख्या में लगी हुई हैं। यहां सड़कों और फुटपाथ पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में एसी गिरने का खतरा हर आने-जाने वाले मुंबईकर के सिर पर बना हुआ है। एक आंकड़े के अनुसार, मुंबई में लगभग ३० लाख एसी लोगों के घरों और कार्यालय में लगे हुए हैं, जिनमें से १८ लाख से अधिक एसी के आउटडोर यूनिट इमारतों के बाहर दीवारों पर लगाई गई हैं। कई दीवारें जर्जर अवस्था में भी हैं। हर साल डेढ़ लाख एसी नए बिक रहे हैं। उनके भी ज्यादातर आउटडोर युनिट लोग किसी सुरक्षित स्थान के बजाय बाहर दीवार पर लगाते हैं। इस बारे में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सचिन पडवल ने कहा कि एसी की आउटडोर यूनिट से होने वाले खतरे को लेकर कई बार मनपा को सचेत किया गया है। फायर ब्रिगेड को भी इस बारे में संज्ञान लेने को कहा गया है। मनपा को ऐसे खतरनाक आउटडोर एसी के मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। पूर्व नगरसेवक अशरफ आजमी ने कहा कि लोग मनमाने तरीके से एसी की आउटडोर यूनिट लगाते हैं। उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए प्रशासन को अलर्ट होना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली में एसी की आउटडोर यूनिट गिरने से एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने एसी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के अनुसार, जितेश डोरीवालान इलाके में एक स्कूटर पर बैठे थे और अपने दोस्त प्रांशु से बात कर रहे थे, तभी एसी की आउटडोर यूनिट उनके ऊपर गिर गई, जिसमें जितेश की मौत हो गई।
इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान!
एसी की आउटडोर यूनिट घर की दीवार या छत पर लगवाई जाती है। आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह इंस्टॉल करना चाहिए, जहां अधिकतर छांव हो, यूनिट के ऊपर किसी भी तरह के गमले, फूल-पत्ते, र्इंट या भारी वजन न रखें। इंस्टॉलेशन में इस्तेमाल होने वाले सामान अच्छी क्वॉलिटी का उपयोग करें, यूनिट वाले दीवार पर दरार आने को नजरअंदाज न करें।