• नियुक्ति पत्र देने के बदले हो रही है वसूली
योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में चल रही संविदा कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर साक्षात्कार और नियुक्ति पत्र देने के दौरान २० से २५ हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने के आरोप लग रहे है। जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कुल ४९५ पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। एएनएम पद के लिए २९५ जगह और एमपी डब्ल्यू, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के लिए २०० पदों पर ठेके पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। साक्षात्कार में पास होनेवाले अभ्यर्थियों को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, आयुष दवाखाना आदि जगहों पर नियुक्ति दी जाएगी और करीब १५,५०० रुपए वेतन दिया जाएगा।
मामूली पारिश्रमिक पर भी रिश्वत लिए जाने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद के एक पदाधिकारी के निजी सहायक द्वारा अभ्यर्थियों से पैसे मांगे जाने की चर्चा है। दावा यह भी है कि जिला परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न पदों पर अपने करीबी उम्मीदवारों को नियुक्त करने की सिफारिश भी की है। भर्ती के लिए आए युवकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्थाई तौर पर सरकारी पदों पर भर्तियां न के बराबर रह गई हैं। ऐसे में संविदा पर भर्ती होना उनकी मजबूरी है। इसलिए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने की आवश्यकता है।
• भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों से पैसे मांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद इस मामले की शिकायत अधिकारियों से कर गड़बड़ी करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
-जयेंद्र दुबला, सदस्य जिला परिषद, पालघर
• इस तरह के किसी भी मामले की अभी तक जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-भानुदान पालवे, सीईओ-जिला परिषद, पालघर