मुख्यपृष्ठसमाचारशेयर मार्केट के नाम पर लाखों की लूट, आरोपी गिरफ्तार

शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की लूट, आरोपी गिरफ्तार

सामना संवाददाता / पनवेल

शेयर मार्केट में लाखों रुपए का इंवेस्ट करने के बदले कई गुना फायदा दिलाने का झांसा देने वाले एक आरोपी को सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने सायबर पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपियों ने उससे कहा था कि यदि आप यह ऐप डाउनलोड करेंगे तो शेयर बाजार में कई गुना लाभ मिलेगा।
जिसके बाद पीड़ित ने वह ऐप डाउनलोड कर फर्जी शेयर बाजार में इंवेस्ट करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में उन्हें अच्छा-खासा फायदा मिला और बाद में उनके बैंक अकाउंट से अपने आप पैसे कटने लगे। जब जांच की तो पता चला कि उनके पैसे उन लोगों के अकाउंट में गए हैं, जिन्होंने उनसे इंवेस्ट करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। सायबर पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली थी। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को 7 मोबाइल, 9 सिम, कई बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं। उसके मोबाइल में ओटीपी ट्रांसफर करने वाला ऐप भी मिला है, जिसकी मदद से वह अपन लोगों के पैसे लूटता था। आरोपी इस ऐप में आनेवाले ओटीपी नंबर अपने अन्य साथियों के साथ साझा कर देता था और वे लोग बैंक अकाउंट साफ कर देते थे।

अन्य समाचार