बांग्लादेश में के सतखीरा जिले के ताला में एक ३५ वर्षीया हिंदू महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। ५ अगस्त की शाम ७ बजे ३०-३५ लोगों की भीड़ उसके घर में घुस आई और तोड़-फोड़ व लूटपाट की। सबने बारी-बारी से महिला का बलात्कार किया। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के जाने के बाद वहाँ सतखीरा जिले के ताला में एक ३५ वर्षीय हिंदू महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। कालबेला की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीती ५ अगस्त को हुई।
पीड़िता ने बताया कि ५ अगस्त की शाम ७ बजे ३०-३५ लोगों की भीड़ उसके घर में घुस आई और तोड़-फोड़ की। सबके हाथ में धारदार हथियार थे। इस भीड़ ने पहले तो घर के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर एक बक्सा लूटा, उसके बाद उसको एक गौशाला के पीछे ले गए और वहां उसे चुप रहने की धमकी देकर सबने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया।
घटना के समय महिला का पति घर पर नहीं था, उसका खुलना के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जब उसे इस घटना का पता चला तो वो असहाय होकर अपना परिवार लेकर इलाके से चला गया। हालांकि, बाद में जमात के स्थानीय नेताओं डॉ. कमाल और अब्दुल के आश्वासन पर पीड़िता, उसका पति और बच्चे १३ अगस्त को वापस लौटे।