बॉलीवुड और हॉलीवुड में एक चीज कॉमन है। दोनों जगह कब कौन-सा सितारा सिंगल से मिंगल और मिंगल से सिंगल हो जाए, कहा नहीं जा सकता। अपने यहां अरबाज खान, रितिक रोशन, नागा चैतन्य, दलजीत कौर सरीखे दर्जनों नाम मिल जाएंगे। खैर, हॉलीवुड में सिंगर-ऐक्टर जेनिफर लोपेज भी इसी राह पर हैं। लोपेज ने शादी के २ साल बाद ऐक्टर व पति बेन ऐफ्लेक से तलाक के लिए गत मंगलवार को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में कागजात जमा करते हुए अर्जी दी है। दोनों ने २०२२ में शादी की थी और कानूनी दस्तावेजों में लोपेज ने बताया है कि दोनों २६ अप्रैल २०२४ को अलग हो गए थे। यानी मी लॉर्ड फाइनल मुहर लगा दिया जाए।