मुख्यपृष्ठनए समाचार पीएम आवास योजना की छूटी आस, पुश्तैनी घर को संवारने में जुटे...

 पीएम आवास योजना की छूटी आस, पुश्तैनी घर को संवारने में जुटे छोटेलाल

जौनपुर। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा अरसिया डिहवा गांव में सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां पिछले ५० वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक पक्का घर नहीं मिल पाया है तो जिले के प्रत्येक विकास खंड के दर्जनों गांवों में अनगिनत कुपात्रों को आवास रेवड़ियों की तरह बांटे गए हैं, जिनके पास पक्के मकान पहले से मौजूद हैं की पहुंच की हनक से अधिकारियों कि मिलीभगत से आवास योजना का लाभ मिल जाता है, लेकिन हीरालाल और छोटेलाल जैसे गरीब परिवारों की खबर प्रशासन तक कौन पहुंचाए। बगैर घर के इनके परिवार में शहनाई भी नहीं बज रही है। गरीबी की जिंदगी गुजर बसर करने वाले इस परिवार ने सबसे गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। कच्चे टूटे-फूटे मकान में प्लास्टिक की चादर बिछाकर यह गरीब परिवार अपनी जिंदगी गुजर-बसर कर रही है। इतना ही नहीं बारिश ने तो इन परिवारों पर कहर बरपाया है। यह हाल है सोइथा कलां विकास खंड के ग्राम पंचायत अरसिया डिहवा का।

अरसिया बाजार डिहवा निवासी स्वर्गीय विपत जिनकी ६६ वर्ष की उम्र में विगत दिनों मृत्यु हो गई, जो अपनी पूरी उम्र कुम्हार का कार्य करके घर की रोजी-रोटी चलाते थे। जिनकी मृत्यु के तत्काल बाद पत्नी की भी मृत्यु हो गई। दोनों की मृत्यु का कारण गरीबी बताया जाता है। जिनकी दवा के अभाव में मृत्यु हो गई। स्वर्गीय विपत के २ पुत्र हैं। हीरालाल प्रजापति एवं छोटेलाल प्रजापति, जो आज भी बरसात में छाते के भरोसे समय गुजारते हैं।

घर की महिला मनोरमा का कहना है कि घर नहीं रहने के कारण शादी भी नहीं हो पा रही है। गरीबी की मार झेल रहे इस परिवार का मजदूरी से ही गुजर-बसर होता है। महंगाई की मार के चलते इस परिवार को महज दो वक्त की रोटी मिल पाती है। यही वजह है कि यह परिवार उम्र के इस पड़ाव पर भी अपना पक्का घर नहीं बना पा रहे हैं। चिलचिलाती धूप एवं बदलते बरसात के मौसम में छोटेलाल अपने पुश्तैनी पैतृक निवास पर मिट्टी का लेप लगाकर छांव करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम अरसिया डिहवा सुईथाकला ब्लॉक एवं क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार व निष्क्रिय हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि आवास योजना के ऑनलाइन प्रारंभ होने के बाद सरकार द्वारा उक्त योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

अन्य समाचार