मुख्यपृष्ठसमाचारउल्हासनगर में अवैध पोस्टरों की भरमार! ...कोर्ट के आदेश की हो रही...

उल्हासनगर में अवैध पोस्टरों की भरमार! …कोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना

सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर में मनपा की अनुमति के बगैर जगह-जगह बड़ी संख्या में अवैध पोस्टर-बैनर लगे हैं, जोकि शहर को बदरूप तो बना ही रहे हैं, साथ ही दुर्घटनाओं को न्यौता और पर्यावरण को भी चुनौती दे रहे हैं। आलम यह है कि राजनीतिक दबंगई के खिलाफ कार्यवाही करने में मनपा प्रशासन तक डरता है। हालांकि, कोर्ट के सख्त आदेश पर बोर्ड, बैनर-पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश मनपा आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। अब देखना ये है कि आयुक्त विकास ढाकने के आदेश का पालन करने में विभाग कितना सफल होता है।
सहायक आयुक्त मनीष हिवरे ने बताया कि मनपा के चारों प्रभागों के अधिकारियों को इन अवैध बैनरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उल्हासनगर मनपा आयुक्त ने बताया कि अनुमति देने के लिए विशेष विभाग बनाए जाने की आवश्यकता है, जिससे नियमों का पालन हो। इसके अलावा, होर्डिंग और बैनरों के आकार को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

अन्य समाचार