सामना संवाददाता / जम्मू
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्प्रâेंस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह गठबंधन आतंक के आका पाकिस्तान के उसी एजेंडे को जम्मू-कश्मीर में लागू करना चाहता है, जिसने यहां पीढ़ियां बर्बाद की और खून बहाया। अब इसको लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ा पलटवार किया है। खड़गे ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि भाजपा भले ही भारत से मोहब्बत करती हो, लेकिन उसने शादी पाकिस्तान से की है।
जम्मू में शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पाकिस्तान जाकर बिरयानी नहीं खाती और न गले मिलती है। उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी की दिसंबर २०१५ में पाकिस्तान की आश्चर्यजनक यात्रा के संदर्भ में की गई थी, जब उन्होंने अपने तत्कालीन समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-नेशनल काॅन्फ्रेंस का एजेंडा पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। यह सब झूठ है और ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।
मैं आपसे पूछता हूं, ‘भाजपा पिछले १० साल से केंद्र में सत्ता में है और यहां उनके द्वारा नियुक्त राज्यपाल हैं। उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें क्यों पूरा नहीं किया?’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप पाकिस्तान की बात करते हैं। हम कभी बिरयानी खाने और गले मिलने नहीं गए, आप गए थे और अब आप हमें दोष दे रहे हैं। मैं एक कहावत कहता हूं कि मोहब्बत हमारे साथ, शादी पाकिस्तान के साथ।