मुख्यपृष्ठग्लैमरप्यार, पीआर नहीं होता

प्यार, पीआर नहीं होता

यूं तो नोरा फतेही सार्वजनिक जगहों पर बेहद शांत और सौम्य नजर आती हैं। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस बॉलीवुड के पीआर इंडस्ट्री पर कमेंट करने को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। `दिलबर’ गाने से रातोंरात लाखों लोगों को अपना दीवाना बनानेवाली नोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगातार पीआर के लिए फेमस एक्टर्स से डेट करने के लिए कहा जाता था। उन्होंने कहा, `मुझे बार-बार कहा जाता था कि तुम्हें लोगों को डेट करना चाहिए, कुछ खास लोगों को डेट करो किसी फेमस एक्टर्स को, पीआर के लिए डेट करो। लेकिन मैंने उस बात को नहीं सुना और अच्छा किया कि मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने कुछ नियम बनाए और मैंने अपने अनुसार काम किया। सक्सेस का मतलब यह नहीं कि कोई दूसरा आदमी मेरे साथ है या कोई दूसरा एक्टर मेरे साथ है।’ इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कॉनमैन सुकेश केस पर भी अपनी सफाई दी है, जिसमें नोरा ने कहा- उन्हें जबरदस्ती इसमें घसीटा जा रहा है।

अन्य समाचार