मुख्यपृष्ठनए समाचारसुलतानपुर में फिर लवजिहाद!..हिंदू बालिका को अगवा कर ले गया सुल्तानी 'शहबाज'

सुलतानपुर में फिर लवजिहाद!..हिंदू बालिका को अगवा कर ले गया सुल्तानी ‘शहबाज’

-बालिका के पिता को धमकी, बेटी का कर दो मुझसे ब्याह

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी में ‘योगी राज’ होने के बावजूद ‘लवजिहाद’ की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अयोध्या मंडल के सुलतानपुर-अमेठी व अंबेडकरनगर आदि जिलों में आए दिन हिंदू बालिकाओं को प्रलोभन के जाल में फंसाकर और डरा-धमकाकर मुस्लिम युवकों द्वारा अगवा कर ली जा रही हैं। ताजातरीन घटनाक्रम सुलतानपुर शहर का है। यहां पाश इलाके की निवासी १३ वर्षीया दलित बालिका को एक बैंड कंपनी के मालिक का बेटा बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया। जब बालिका के परिवारीजनों और पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की तो अगवा करने वाले मुस्लिम युवक ने मोबाइल पर संदेश भेजा कि अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो, अन्यथा अच्छा नहीं होगा।’ धमकी मिलने से दहशत में आए पीड़ित पिता ने शहर कोतवाल को घटनाक्रम से अवगत कराया, जिस पर नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच सीओ सिटी शिवम मिश्र को सौंपी गई है।
शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित मुहल्ले में दलित हिंदू बालिका के अगवा किए जाने की ये सनसनीखेज वारदात शनिवार को दोपहर बाद घटित हुई। जिले के चर्चित बैंड मास्टर व लहरी बैंड कंपनी के मालिक का पुत्र शहबाज शोहदा किस्म का है। उसकी पड़ोस के मुहल्ले की १३ वर्षीया दलित बालिका पर बुरी नजर रहती थी औऱ आए दिन वो उस पर डोरे डालता रहता था। मौका पाकर वो बालिका को सुनहरे ख्वाब दिखाकर व लालच देकर अगवा कर ले गया। कुछ घंटों के बाद उसने बालिका के पिता को मैसेज करके धमकाया कि बेटी को मुझसे निकाह पढ़वा देने में ही भलाई है। फिलहाल, शहर कोतवाल एके द्विवेदी ने मामले को संज्ञान लेते हुए नामजद एफआईआर कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बालिका को अगवा करने में सहयोग करने वाले दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने प्रकरण की अपडेट को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है। वहीं शहर के बीचों-बीच हुई इस वारदात को लेकर हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। विदित हो कि गत माह भी शहर में ही लवजिहाद की एक अन्य दुस्साहसिक घटना भी प्रकाश में आई थी , जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अभियुक्त पर नकेल कसते हुए पुलिस ने उसे जेल भेजा था।

अन्य समाचार