मुख्यपृष्ठसमाचार‘प्यार हमसे और शादी दूसरे से, ये मंजूर नहीं! दबंग प्रेमिका ने...

‘प्यार हमसे और शादी दूसरे से, ये मंजूर नहीं! दबंग प्रेमिका ने दिखाया फिल्मी सीन

सामना संवाददाता / हमीरपुर

प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने जा रहा था। सेहरा सजाकर और बारात लेकर वह पहुंच भी जाता है। तभी वहां एक स्कॉर्पियो रुकती है। उसमें से उतरकर प्रेमिका पूरी बारात के सामने तमंचा तानकर दूल्हे को उठा ले जाती है। ये सीन किसी फिल्म में होता तो जाहिर है खूब तालियां और सीटियां बजतीं, लेकिन यहां तो देखनेवालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई क्योंकि ये हमीरपुर के भवानीपुर गांव में गई बारात में हकीकत का लाइव सीन था।
कभी ‘अबला’ कही जानेवाली लड़कियां अब दबंग बन रही हैं, यह घटना उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। बांदा के मटौंध थाना के मोहनराव गांव का निवासी अशोक कुमार यादव बांदा शहर के डॉ. शरदचंद्र चतुर्वेदी के प्राइवेट क्लीनिक में नौकरी करता था। उसी क्लिीनिक में काम करनेवाली एक लड़की से अशोक के प्रेम संबंध हो गए। अशोक ने प्रेमिका से शादी का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया। अशोक की शादी जिले की मौहदा कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की संग तय हो गई। सोमवार को अशोक की बारात गांव पहुंच गई। जयमाल और भोजन आदि हुआ। रात डेढ़ बजे करीब चढ़ावा चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था और दूल्हा अशोक बारातियों के साथ जनवासे में मौजूद था। इसी बीच अशोक की प्रेमिका वहां पहुंच गई।
सिर पर सटा दिया तमंचा
अशोक की प्रेमिका स्कार्पियों से जनवासे पर पहुंची और फिल्मी स्टाइल में उतरकर उसने अशोक के सिर पर तमंचा सटा दिया और बोली, प्यार हमसे और शादी किसी दूसरे से… ये बर्दाश्त नहीं।’ अचानक प्रेमिका को इस रूप में देखकर दूल्हा बने अशोक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अन्य बाराती देखते रह गए और प्रेमिका अशोक को स्कार्पियो में बैठाकर तूफानी अंदाज में वहां से निकल गई। प्रेमिका व अशोक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

 

अन्य समाचार